चमचमाती दिखी करीना, नये विज्ञापन में!
हाल ही में करीना कपूर खान लंदन से अपने पति सैफ अली खान के साथ छुटियाँ बिताकर आ गयी। भारत आते ही अपने काम में जुट गई हैं।
करीना मुम्बई में डाबर नामक कंपनी के विज्ञापन को करते हुए दिखी। करीना के मैनेजर ने करीना की पीली ड्रेस में एक ख़ूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर साँझा की। इस तस्वीर में करीना अकेली नही हैं। उनके साथ टीम के अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं।
करीना तस्वीर में बहुत ही खूबसूरत और चमचमाते हुए दिख रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें