संदेश

2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाहुबली 2 बहुत ही भव्य और बेहतर फिल्म है, फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा!

चित्र
पूर्व में एस. एस. राजामौली की बाहुबली ने चारों ओर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म निर्माता राजामौली अव इस फिल्म का अगला भाग बाहुबली 2 के नाम से बना रहे हैं। यदि बाहुबली 2 की मुख्य अभिनेत्री की माने तो फिल्म बहुत भव्य और विशाल होगी, जो कि पहली फिल्म बाहुबली से भी ज्यादा अच्छी होगी। हाल ही में चर्चा के दौरान फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया कि मैंने अभी अभी बाहुबली 2 की शूटिंग ख़त्म की है। आप सभी लोगों को बता दूं कि यह फिल्म बहुत ही विशाल और बेहतर है। यह आप लोगों को किसी भी क्षेत्र में हतोत्साहित नहीं करेगी। बाहुबली: कंक्लूजन में तमन्ना के अलावा प्रभाश, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी है। फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

टीवी अभिनेत्री माही विज को अपने पति जय भानुशाली को खोने का डर नहीं!

चित्र
टीवी अभिनेत्री माही विज ने धारावाहिक लागि तुझसे लगन के नकुशा नामक सांवली लड़की के किरदार से टेलीविज़न दुनिया में अपनी पहचान बनाई। वाद में उन्होंने बालिका वधु नामक सफल धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाई , किन्तु सफलता नहीं पाई। उसके पश्चात्, माही ने अभिनय से लंबे समय तक अवकाश ले लिया। हाल ही में, एक पोर्टल के साथ चर्चा के दौरान उनसे, उनके काम, पति जय भानुशाली की फिल्मों और पति चुम्बन और अन्तरात्मक दृश्यों के बारें में पूछा, तो उन्होंने बड़ी ही बेबाक़ी से जवाब दिए। उनसे जब अभिनय से बहुत दिनों तक दूर रहने का कारण पूछा तो माही ने बताया कि मेरा लंबे समय से अभिनय से अंतराल का कारण यह है कि मुझे शो के अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे हैं। मैंने बीच कुछ रियलिटी शो किये थे। ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर नहीं आ रहे हैं, किन्तु मेरे मापदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण शो नाहिले रही हूँ। मुझे मेरे लाभ से समझौता करना पसंद नहीं है। पिछले पांच वर्षों से, माही विज और जय भानुशाली शादी के बंधन में बंधे हुए है। जय अपने काम और फिल्मों में व्यस्त है। जब माही से जय के फिल्मों में चुम्बन और गरमागरम नजदीक दृश्यों के

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का प्रशंसकों को भावनात्मक सन्देश।

चित्र
हाल ही में, टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन पर, प्रशंसकों ने भरपूर तोहफे और शुभकामनाएं भेजी। प्रशंसकों का इतना प्यार देखकर अंकिता गदगद हो गयी। इतना प्यार देखकर, अंकिता ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को एक भावनात्मक सन्देश इंस्टाग्राम पर सभी से साँझा किया। अंकिता ने कहा कि मैं अपने आप को ख़ुशनसीब महसूस कर रही हूँ , क्योंकि मेरे चारों तऱफ इतने अच्छे लोग है, जो मुझे इतना प्यार करते है। मैंने आपके द्वारा भेजे एक एक रचनात्मक तोहफे को देखा। आप सभी को मेरे दिल से धन्यवाद, क्योंकि आपने मेरे खास दिन को यादगार बना दिया। फिर से मुझे विशेष अनुभव कराने के लिये बहुत सारा प्यार।

प्रशंसक दिशा पटनी की नजर में जैकी चैन है बहुत अच्छे डांसर!

चित्र
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटनी एक अंतराष्ट्रीय फिल्म कुंग फु योगा में चीन की महानायक जैकी चैन के साथ काम कर रही है। अभिनेत्री दिशा के अनुसार, जैकी बहुत अच्छे डांसर है। अदाकारा दिशा पटनी ने आगे बताया कि मुझे फिल्म कुंग फु योगा के सेट पर बहुत मजा आया।  मुझसे ज्यादा मजा तो चीनी कलाकारों  ने किया, क्योंकि बॉलीवुड डांसिंग उनके लिए अनोखा अनुभव था। मेरा जैकी चैन के साथ बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। वो एक बेहतरीन डांसर है।  मुझे लगता है, एक एक्शन कलाकार होने के नाते उन्हें संगीत और लय ताल की अच्छी समझ है।  ऍम. एस. धोनी: ए  अनटोल्ड स्टोरी से फिल्मों में प्रवेश करनेवाली अभनेत्री दिशा पटनी ने आगे बताया कि जैकी हमेशा से बॉलीवुड नंबर करना चाहते थे। मेरा जैकी के साथ अनुभव बहुत ही उल्लेखनीय है। मुझसे उनके साथ अनुभव  का पूछिये ही नहीं, क्योंकि में उनकी बहुत बड़ी फैन थी।  जब में पहली बार उनसे मिली तो मुझे उनकी उपस्थिति अविश्वशनीय लग रही थी।  दिशा पटनी फिल्म कुंग फु योगा में एक पुरातत्ववेत्ता (अर्चेओलोगिस्ट) की भूमिका निभा रही हैं, जो कि २८ जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। 

अंधे हृथिक रोशन के बदला लेने की झलक दिख रही है फिल्म काबिल के दूसरें ट्रेलर में!

चित्र
बॉलीवुड के अभिनेता हृथिक रोशन अपनी आनेवाली संजय गुप्ता की फिल्म काबिल में एक अंधे आदमी की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में फ़िल्म का दूसरा ट्रेलर प्रदर्शित हुआ। फिल्म के दूसरें ट्रेलर से इसके कुछ तथ्य सामने आते है। ट्रेलर देखकर लगता है कि यह रोहित भटनागर (हृथिक) और सु (यामी गौतम) की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। यह शुद्ध रूप से एक बदला लेने वाली उतेजनात्मक फिल्म दिख रही है। इसमें जब रोहित को लगता है कि न्याय व्यवस्था अर्थहीन है, तब वह अपने स्तर पर अपने जिंदगी में घटी घटना का बदला लेता है। इस फिल्म में हृथिक रोशन का बिना दाढ़ी का चेहरा बहुत मासूमियत से भरा है। निर्माता संजय गुप्ता भी अपनी अब तक की फिल्मों की लीक से हटकर फिल्म काबिल में दर्शकों को कुछ नया परोशने वाले है। सभी प्रशंसको को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म काबिल में हृथिक रोशन और यामी गौतम के अलावा सगे भाई रोनित और रोहित रॉय दुश्मनों की भूमिका में है। फिल्म 26 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

51 वर्ष के होते ही सलमान का प्रशंसको को नायाब तोहफा!

चित्र
हमारे चहेते महानायक सलमान खान 27 दिसम्बर को अपना 51वाँ जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। वह जन्मदिन के उप्लक्षय में अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को एक नायाब तोहफा देने जा रहे हैं। सलमान खान अपने जन्मदिन के उप्लक्षय पर अपना एक ऐप्प लांच करने जा रहे हैं। इस ऐप्प में उनके दिन प्रतिदिन की जानकारी रहेगी। इसमें उनकी आने वाली फिल्मों और उनके जीवन की रोचक जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस ख़बर के बाहर आते ही प्रशंसको के चेहरे पर अभी से ख़ुशी छा गयी है। वर्तमान में, सलमान की आने वाली फिल्में 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर ज़िन्दा है' है।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया, सैफ ने दिया तैमूर अली खान नाम।

चित्र
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आज ब्रीच कैंडी अस्पताल में लगभग सुबह ७:३० बजे एक सुन्दर से बेटे को जन्म दिया। माँ  और बच्चा, दोनों ही स्वस्थ हैं। सैफ अली खान और करीना ने मीडिया को सन्देश देते हुए कहा कि हमें आप लोगो से अपने बेटे के जन्म के बारें में ख़बर को साँझा करने बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही हैं। हमारे बेटे का नाम तैमूर अली खान है जिसका जन्म २० दिसम्बर २०१६ को हुआ है। हम पिछले ९ महीनो से मीडिया से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। मुख्यतौर पर हमारे प्रशंसकों और शुभ इक्षा रखने वालों को उनके भरपूर प्यार के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। आप सभी को मेर्री क्रिस्टमस और नव बर्ष की शुभकामनाएँ।  बहुत सारे प्यार के साथ सैफ और करीना...। तैमूर के जन्म पर कारन जोहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मेरी बेबो को लड़का हुआ। में बहुत खुश हूँ # तैमूर अली खान" जानकारी के लिए बता दें कि टाइगर पटौदी और शर्मीला टैगोर के पुत्र सैफ अली खान ने पांच साल तक करीना से प्रेम सम्बन्ध रखने के बाद १६ अक्टूबर २०१२ में शादी की थी।

आमिर के साथ दारू पीना है खतरनाक! जानिये क्यों?

चित्र
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की दोस्ती अपनी 2006 की फिल्म रंग दे बसंती के सह कलाकार कुणाल कपूर से बहुत पुरानी है। हाल ही में, आमिर अपनी फिल्म दंगल की अभिनेत्रियों फ़ातिमा सेना शेख़ और सान्या मल्होत्रा के साथ करण जौहर के मजेदार टीवी शो कॉफी विथ कारन पर आये। बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री आमिर खान के बारें में बताने आगे आये। इनमें से एक अभिनेता कुणाल कपूर जो कि आमिर के ख़ास दोस्त है, आगे आये और आमिर के बारें में उनकी एक ख़तरनाक आदत को सभी से साँझा किया। कुणाल ने बताया कि आमिर के साथ दारु पीना खतरनाक साबित हो सकता है। वो जब पीने की ठान लेते है तो उनकी पीने की क्षमता व्हेल मछली के सामान है। वो पीने के मामले में किसी को भी हरा सकते है। सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ख़ुद का पीना नहीं हो जाता तब तक वो आपके घर जाने की इजाज़त नहीं देंगें। उनका पीने का कार्यक्रम रात से सुबह ६  या ७ या ८  बजे तक चलता है। इसके पहले आपको वो छोड़ेंगे नहीं। कुणाल ने आगे बताया कि दारु पीने का कार्यक्रम शुरू होने के के बाद, जब हम जाने के लिए उठने लगते है तो पहली बार आमिर कहेगे, "चल

दृष्टि धामी ने 'परदेश में है मेरा दिल' के सेट पर अपनी शादी की अंगूठी खोई!

चित्र
हाल ही में , टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी अपने टीवी शो 'परदेश में है मेरा दिल' के सेट पर शूटिंग के दौरान अपनी असली शादी की अंगूठी खो दी। इस पूरे घटनाक्रम के बारें में उनके सह कलाकार अर्जुन बिजलानी ने बताया कि हम दोनों धारावाहिक परदेश में है मेरा दिल के लिए शादी के पश्चात् अंगूठी ढूंढने का शूट का रहे थे। तभी दृष्टि ने बताया कि उसे उसकी असली अंगूठी नहीं मिल रही है। हम लोगों ने इसे मजाक में लिया और सभी जोरों से हँसने लगे। किस्मत की धनी दृष्टि धामी को आखिर अपनी शादी की अंगूठी मिल गयी। इसके बारें में बताते हुए दृष्टि ने जहाँ कि मैंने अंगूठी मेकअप व्यक्ति के कहने पर अंगूठी उतार दी थी, क्योंकि मुझे शूट के लिए हाथों में मेहंदी लगाना थी। मेहंदी के कारण अंगूठी पर रंग चढ़ सकता था। मेरी किस्मत  अच्छी थी की अंगूठी वैनिटी वैन में ही छूटी थी। में बहुत खुश थी कि मेरी अंगूठी खोई नहीं थी।

टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट को मिला अपने सौतेले भाई से शादी के जोड़े का तोहफा!

चित्र
हाल ही में, किश्वर मर्चेंट का अपने प्रेमी सुयश राय के साथ प्रणय सूत्र में बांध गयी।  इस उपलक्ष्य पर, टीवी दुनिया के बड़े बड़े सितारे मौजूद थे। किश्वर पीने शादी के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने शादी के जोड़े के साथ अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर साँझा किया और बताय कि उन्हें किसने यह तोहफा दिया है। किश्वर के अनुसार, शादी के जोड़े का तोहफा उनके सौतेले भाई प्रिंस नरूला ने दिया था। पूर्व में किश्वर, सुयश और प्रिंस नरूला बिग्ग बॉस में भाग ले चुके है, तब से ही उनके बीच के सम्बन्ध बड़े ही घनिष्ठ है। फोटो के साथ किश्वर ने लिखा कि यह शादी का जोड़ा मेरे लिए विशेष है। इसे पहनकर मैंने शादी की है। इसे मेरे भाई प्रिंस नरूला ने दिया है। कौन कहता है कि रियलिटी शो पर रिश्ते नहीं बनते है। 

क्यों पिता योगराज सिंह शामिल नहीं हुए , बेटे युवराज की शादी में।

चित्र
हाल ही में , क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी प्रेमिका हेज़ल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस शादी के उप्लक्षय पर मशहूर खिलाड़ियों से लेकर बड़ी फिल्म हस्तियां भी उपस्थित रही। किन्तु शादी के दिन , युवराज के पिता योगराज सिंह नदारद थे। वो केवल संगीत कार्यक्रम में दिखे जो कि चंडीगढ़ में संपन्न हुआ था। ख़बरों की माने तो युवराज का परिवार और उनकी माँ शबनम अपने आध्यात्मिक गुरु बाबा पर बहुत विशवास करते है। युवराज की माँ को बाबा ने उनके पति को शादी में ना बुलाने की सलाह दी थी। इसलिए योगराज सिंह जी को शादी में शामिल नहीं होने दिया। दूसरी ओर की ख़बरों की माने तो युवराज की माँ शबनम नहीं चाहती थी कि उनके पूर्व पति युवराज की शादी में शामिल हो। यहाँ  तक कि योगराज का दोनों बेटे युवराज और ज़ोरावर से मिलने में भी शबनम को ऐतराज़ था।   

बचपन में शारीरिक छेड़छाड़ को अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्वीकारा!

चित्र
हाल ही में , सोनम कपूर एक चैनल पर शारीरिक शोषण और छेड़छाड़ से सम्बंधित चर्चा में सम्मिलित हुई। वैसे तो सोनम बहुत ही बिंदास लड़की है और जैसे को तैसा जवाब देने में विश्वास करती है। किंतु इस चर्चा में उन्होंने अपनी संवेदनशील और भावनात्मक भाव को उजागर करते हुए कुछ चौकानें वाले तथ्य चर्चा के पैनल में रखे। चर्चा के दौरान, सोनम कपूर के साथ आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, अनुष्का शर्मा और विद्या बालन मौजूद थी। सोनम ने बताया कि वह बचपन में शारीरिक छेड़छाड़ की शिकार हुई थी। ये बहुत ही दिल को दहलाने वाला अनुभव था। अन्य अभिनेत्रियों ने भी इस संबंध में अपने अपने अनुभव चर्चा के दौरान साँझा किये। किन्तु सोनम के इस खुलासे से फिल्म क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हाल ही में प्रदर्शित कहानी 2 भी बचपन के शारीरिक शोषण पर आधारित है। 

श्वेता तिवारी ने किया अपने नवजात बेटे का नामकरण!

चित्र
टीवी और भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा श्वेता तिवारी ने हाल ही में २७ नवम्बर को एक खूबसूरत बेटे को जन्म दिया। इस खूबसूरत अभिनेत्री को अपने पहले पति राजा चौधरी से बेटी पलक है, जबकि अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से ये पहला पुत्र है। हाल ही में, श्वेता ने अपने नवजात बेटे के हाथ को अपने हाथ में लेकर खींचे फोटो के साथ अपने सुन्दर बेटे के नाम को इंस्टाग्राम पर साँझा किया और लिखा कि रेयांश कोहली.. जब से उन्होंने ने तुम्हे मुझे अपने हाथों में दिया हैं, तब से तुम मेरी आत्मा में बस गए हो। इसके पहले उनके पति ने बच्चे के जन्म पर लिखा था कि हम दोनों बहुत खुश है। आप लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।  यह लड़का है, जिसने २७ नवम्बर को जन्म लिया है।  बच्चा स्वस्थ है और श्वेता को बच्चे के साथ शनिवार को घर लेकर जा रहे है। हमने अभी तक नाम का निर्णय नहीं किया हैं। यह सर्वविदित है कि श्वेता ने अभिनव से शादी ३ साल के संबंधों के बाद २०१३ में की थी!

सनाया सेल्फी में व्यस्त, पति चुम्बन में मस्त!

चित्र
टीवी सितारा सनाया और उनके पति मोहित जनवरी में अपनी पहली शादी की वर्षगाँठ मनाने जा रहे है। दोनों में एक साल के बाद भी प्यार जैसे का तैसा बरकरार है। हाल ही में सनाया ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ख़ूबसूरत सेल्फी को साँझा करते हुए लिखा कि आदमी और औरत में यही अंतर है। औरत केवल सेल्फी लेना चाहती जबकि आदमी चुम्बन लेने की फ़िराक में रहता है। यह फोटो बहुत ही हास्यपद है। इसमें सनाया अपने पति के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त है और उनके प्यारें पति, अपनी प्यारी पत्नी सनाया का चुम्बन लेने में खो गए हैं।

सलमान की नज़र में कटरीना ख़ास दोस्त पर शादी नहीं करेंगे!

चित्र
हाल ही में सलमान खान भाइयों अरबाज़ और सोहैल के साथ करन जौहर के शो कॉफी विथ करण के 100 वें एपिसोड में आये। करण जौहर कुछ संवेदनशील प्रश्न पूछे , जिनके उत्तर सलमान ने बड़ी ही बेबाक़ी से दिए। करन ने शो के दौरान प्रश्न किया कि सलमान किसको मारना, किससे शादी और किससे जुड़ना चाहेंगे जैसे की प्रियंका , कटरीना या अनुष्का। सलमान ने तुरंत उत्तर देते हुए कहा कि मुझे शादी करना नहीं है। कटरीना मेरी ख़ास दोस्त है। किसके साथ जुड़ने चाहता हूँ , ये तुम्हें बताऊंगा नहीं। अब आप समझ गए होंगे कि सलमान के लिए कटरीना की क्या अहमियत है।

क्या रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का प्यार परवान चढ़ेगा!

चित्र
टीवी सितारें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला अपने नए टीवी धारावाहिक दिल से दिल तक के प्रसारण के इंतज़ार में है। धारावाहिक के प्रसारण के पहले ही, दोनों अपने संबंधों में बढ़ती प्रगाढ़ता के कारण चर्चा में बने हुए है। सूत्रों की माने तो दोनों ही शूटिंग के दौरान बहुत ही पास पास नजर आ रहे थे। रश्मि का सिद्धार्थ के लिए लगाव बढ़ता हुआ दिख रहा है, तो दूसरी और सिद्धार्थ भी समर्पित दिख रहे हैं। इनके संबंधों की सत्यता के बारें में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते , किन्तु यदि सेट पर उपस्थित नजदीकी सूत्रों की माने तो दोनों साथ में बहुत ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। हाल ही में जब इस संबंध में रश्मि से पुछा गया तो , उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। रश्मि की एक ख़ास दोस्त ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये अफवाह मात्र है। हो सकता है कि दोनों का साथ में सीरियल आने की वज़ह से ऐसी खबरें बनाई जा रही हो। हाल ही में, रश्मि ने अपने पति नंदिश संधू से तलाक के लिये अर्जी दी है। पूर्व में, रश्मि का हमारी अधूरी कहानी के सह कलाकार लक्ष ललवानी से और सिद्धार्थ शुक्ला का खतरों के खिलाडी के दौरान तनीषा मुख़र्जी से नाम जुड़

शाहरुख़ और सलमान के साथ में फ़िल्म करने के लिए है, कुछ शर्ते!

चित्र
हाल ही में फ़िल्मी दुनिया के महानायक सलमान खान और शाहरुख़ खान स्टार स्क्रीन अवार्ड को होस्ट करने साथ में आए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया! अवार्ड शो शुरू होने के पहले एक प्रेस वार्ता हुई, जिसमें सलमान और शाहरुख़ से पुछा गया कि आप दोनों फिल्मों में कब साथ आएंगे। इस पर शाहरुख़ बोले कि वो भी हो जाएगा। हम दोनों यहाँ हैं। कोई अच्छी स्क्रिप्ट लाएगा तो हम जरूर कुछ करने की सोचेंगे। सलमान ने अंत में कहाँ कि ये सभी के साथ होता है।  इस पर आगे सलमान ने कहा कि यदि कोई अच्छा और अनुभवी लेखक कोई अच्छी स्क्रिप्ट लाएगा तो हम फिल्म जरूर करेंगे। इसमें शाहरुख़ ने आगे जोड़ते हुए कहा कि हमारी फिल्म के निर्देशक में बहुत ही धैर्य होना आवश्यक है। साथ में होस्ट करने के प्रश्न पर शाहरुख़ बोले कि मुझे बहुत ही मज़ा आया। हम दोनों वास्तव में ऐसे ही है। हम दोनों के साथ में आने से मज़ा दोगुना हो जाता है। सलमान ने आगे कहा कि वास्तव में मुझे बहुत मज़ा आया। शो की थीम दोस्ती थी, इसलिए इस अवार्ड शो को होस्ट करने के लिए हम दोनों से बेहतर कौन हो सकता है। आमिर खान के अवार्ड शो होस्ट करने के लिए साथ आने के प्रश

आमिर को शर्म आती है फैशन शो के लिए रैंप पर चलने से!

चित्र
हाल ही में, आमिर खान एक मेन्सवेयर के फॅशन कार्यक्रम पर उपस्थित थे। इसी दौरान उनसे फैशन शो में भाग लेने के बारे में पूछा, जिसे कि हर दूसरा कलाकार करता है। जवाब में आमिर ने कहा कि मुझे रैंप पर चलने में शर्म आती है। मैं फैशन के लिए रैंप वॉक करते समय तनावग्रस्त महसूस करता हूँ। आमिर ने फैशन शो में शरीक़ होने के सम्बन्ध में बताया कि मैंने जिंदगी में केवल सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन के लिए रैंप पर वॉक किया है। हकीकत ये है कि मुझे रैंप पर चलने में शर्म महसूस होती है। रैंप पर चलते वक़्त दुनिया आपको घूरती है और में अपने आप को छुपाने की कोशिश करता हूँ। 51 वर्षीय आमिर अपने सूट में लाजवाब लग रहे थे। किंतु उन्होंने बताया कि उन्हें मुझे फैशन की जानकारी थोड़ी कम है। में बिना फैशन के सोचे कुछ भी पहन लेता हूँ। मुझे गलत कपड़े पहनने की आदत पड़ गयी है। मुझे लोग फैशन के मामले में संजीदगी से नहीं लेते है। मेरी फैशन की समझ बहुत ही कमजोर है। किन्तु आमिर ने अपनी फिल्म दंगल में बनी अपनी बेटियोँ के फैशन की समझ और उनके अभिनय की बहुत तारीफ़ की। उन्होंने बताया कि मेरी फ़िल्मी बेटियाँ सान्या और फ़ातिमा वास

फरहान ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करने से मना किया!

चित्र
अक्षय कुमार ने बेबी, एयरलिफ्ट और रुस्तम की सफलता के बाद रीमा कागती की फिल्म गोल्ड के लिये हाँ कर दी हैं। फिल्म गोल्ड, 1947 के लंदन ओलिंपिक पर आधारित है, जहाँ पर भारत ने इतिहास का पहला ओलिंपिक गोल्ड जीता था। फिल्म में रीमा कागती, अक्षय कुमार के साथ फरहान अख्तर को एक महत्त्वपूर्ण किरदार में लेना चाहती थी, किन्तु फरहान अख्तर ने अक्षय के साथ स्क्रीन साँझा करने से मन कर दिया। वास्तव में , फरहान अख्तर अपनी फिल्म मिल्खा सिंह की सफलता के बाद , अपने आप को उत्तम कोटि के श्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी का मानने लगे है। इसलिये फरहान , अक्षय के साथ द्वितीय स्तर के किरदार को निभाकर अपनी छवि को नुक्सान नहीं पहचाना चाहते हैं। इसलिए फरहान अख्तर ने फिल्म में काम करने की वजाय, फिल्म को अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत निर्मित करने का निर्णय लिया।

युवराज और हेज़ल बंधे शादी के बंधन में। देखिये शादी के फोटो।

चित्र
हाल ही में, युवराज सिंह और हेज़ल कीच शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी बाबा राम सिंह गेंदवां के डेरा पर संपन्न हुई। दोनों ने शादी के बाद डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लिया। यह बहुत साधारण कार्यक्रम था। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ नजदीकी लोग थे। युवराज बैंगनी लाल रंग की शेरवानी में कमाल के दिख रहे थे और हेज़ेल कीच अपने लाल सुनहरी रंग के लहंगे में गजब ढा रही थी।  सुप्रभात चित्रनागरी की तरफ से  युवराज और हेज़ल को शादी की बहुत बहुत शुभकामनायें!