टीवी शो मेरे अँगने में ने 700 एपिसोड पूरे किए!
टीवी शो मेरे अँगने में के प्रशंसकों के लिए ख़ुशख़बरी है, क्योंकि शो ने 26 मई 2017 को अपने 700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यह शो 15 जून 2015 को लॉन्च हुआ था। मध्यमवर्गीय परिवार पर आधारित शो में ही पारिवारिक ड्रामा को दिखाया गया हैं। इसमें अम्मा जी के किरदार को बहुत ही प्रसंशा मिली है, जो कि परिवार की मुखिया बताई गई है।
इस शो को स्फेरिओरिजिन्स प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके सीएमडी ने कहा कि 700 एपिसोड के पड़ाव तक पहुँचना, यह दर्शाता है कि मेरे अँगने में का अपने दर्शकों से कितना घनिष्ट संबंध हैं। इस शो में हम टीवी इंडस्ट्री के कुछ प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं। यह सब हमारी शो की टीम के लगातार सहयोग के कारण संभव हो पाया गए। हम भविष्य में भी उनसे यही आशा रखते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें