सलमान के जीजा की कटरीना के संग रात बाकी?

आयुष शर्मा और कटरीना कैफ 
करण जौहर एक फ़िल्म रात बाकी अपने प्रिय सितारे फवाद खान और कटरीना कैफ के साथ बनाना चाहते थे, किन्तु #बेनपाकआर्टिस्टश् कैंपेन के चलते उन्हें फवाद के साथ फिल्म बनाने का विचार त्यागना पड़ा।

यदि खबरों की माने तो सलमान खान ने फ़िल्म रात बाकी के प्रोजेक्ट को अपने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले ले लिया है और इस फ़िल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को ड्रीम डेब्यू देना चाहते हैं। इस फ़िल्म में कटरीना कैफ बानी रहेंगी।क्योंकि सलमान से उनकी नज़दीकी जगज़ाहिर हैं।

अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई हैं। किंतु देखते है कि नवजवान आयुष शर्मा की कटरीना कैफ के साथ जोड़ी रुपहले पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी।

जानकारी के लिये आयुष शर्मा ने सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से 2014 में शादी की थी। दोनों का एक पुत्र अहिल शर्मा है, जिसका हाल ही में पहला जन्मदिन सलमान ने एक बाहर देश के बीच रिसोर्ट में मनाया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!