दंगल की बाहुबली को टक्कर!
राजामौली की फ़िल्म बाहुबली 2 ने आ ही तक 1538 करोड़ कमा लिए हैं। यह फ़िल्म भारतीय फिल्म उद्योग के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हैं।
किन्तु बाहुबली 2 को टक्कर देने के लिए आमिर खान की फ़िल्म दंगल है, जिसे हाल ही में चीन में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया। दंगल ने अभी तक चीन में 731.36 करोड़ काम लिए हैं। यदि दंगल का अब तक का अंतराष्ट्रीय स्टार पर बॉक्स आफिस कमाई देखें तो वह बाहुबली के नजदीक पहुंच गई हैं। दंगल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1501 करोड़ कमा लिए हैं। जो बाहुबली की कमाई के लगभग हैं।
ये अलग बात है कि बाहुबली 2 अभी तक चीन में प्रदर्शित नही हुई हैं। आगे देखते है कि बॉक्स आफिस का दंगल कौन जीतता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें