अर्जुन कपूर की जिंदगी में थी एक हाफ गर्लफ्रैंड!
बॉलीवुड की नई जोड़ी अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रैंड के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं हाल ही में जब उनसे प्रेस वार्ता में असली जिंदगी में हाफ गर्लफ्रैंड होने की बात पूछी तो दोनों ने अपने अपने जवाब बेबाक़ी से दिए।
अर्जुन ने असली जिंदगी में हाफ गर्लफ्रैंड होने के बारें में कहा कि नही, मेरी असली जिंदगी में कोई हाफ गर्लफ्रैंड नही हैं। लेकिन आप भी इस स्थिति में नही आना चाहेंगे, क्योंकि यह बहुत से दुष्प्रभावों से युक्त हैं। इसमें बहुत सारी चीज़ें है, जो मैं यहाँ नही कह सकता हूँ। हाँ, मेरी पिछली जिंदगी में ऐसी एक हाफ गर्लफ्रैंड थी। किन्तु अब मैं पूर्ण समर्पण और वचन वाला संबंध चाहता हूं और इसके लिए मैं अभी तैयार हूँ।
इसी प्रश्न पर श्रद्धा ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि मैं जब स्कूल में थी तब मुझे एक लड़के से चाहत हो गई थी। मैं उसे बहुत पसंद करने लगी थी, किन्तु उसे बताने की हिम्मत नही थी। मैं बचपन में बहुत ही शर्मीली थी, तो मैं उसे ब्लेंक कॉल करती थी। मुझमें उसे ब्लेंक कॉल करने की हिम्मत थी किंतु उसे एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नही कर पाई। इसे मैं हाफ गर्लफ्रैंड वाला प्यार भी नही कह सकती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें