संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करीना ने काटा "फैबुलस ऐट 40" केक, अपने जन्मदिन पर!

चित्र
बॉलीवुड की सुन्दरतम अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान आज २१ सितम्बर को ४० वर्ष की हो गई हैं| उन्होंने कोविद १९ महामारी के चलते केवल अपने परिवार के संग जन्मदिन बनाया| इस अवसर पर उनके लिए विशेष केक तैयार किया गया, जिस पर लिखा था, "फैबुलस एट ४०"|  उन्होंने अपने परवार के साथ मनाये जनदिन के कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडलर पर साँझा किये| वह फोटो में अपने पति सैफ अली खान, पिता रणधीर कपूर, माँ बबिता और बहन करिश्मा कपूर के साथ दिख रही हैं|  सुप्रभात चित्रनगरी की ओर से हमारी पसंदीदा स्टार करीना कपूर खान को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं| 

अभिनेता सुशांत सिंह की बहन ने भावनात्मक सन्देश के साथ लांच किया "सत्याग्रहफॉरएसएसआर" हैशटैग!

चित्र
जैसा कि हम जानते हैं कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की १४ जून को असमय मृत्यु के बाद उनके चाहने वाले सदमें में हैं और उनके लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं| १९ अगस्त से उनकी मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए सीबीआई ने कमर कस ली हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं|  हाल ही में उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह ने लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मौत पर इंसाफ पाने के लिए अभियान चलाये| उन्हें सीबीआईफॉरसुशांत हैशटैग पर सफलता भी मिली और इस समय सुशांत की मौत की जांच सीबीआई कर रही हैं| अब उनकी बहन श्वेता ने नया हैशटैग "सत्याग्रहफॉरएसएसआर" लांच किया हैं और साथ में सुशांत को बचपन का फोटो साँझा कर इक भावनात्मक सन्देश भी लिखा हैं| उन्होंने लिखा हैं कि हमने एक दुसरे से वादा किया था कि हम एक दुसरे की रक्षा करेंगें| लेकिन मैं असफल हो गई भाई| लेकिन मैं और पूरा देश आपसे एक और वादा करता हैं कि हम सत्य जानकार रहेंगें| हम तुम्हारे लिए इन्साफ पाकर रहेंगे| जहाँ तक मैं अपने भाई को जानती हूँ तो वह एक जिंदादिल और आनंद में रहने वाले व्यक्ति थे| वह एक बच्चे की तरह थे और केवल प्यार चाहते थे| बस कोई ...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि बेटी आराध्या ने घर से कैसे मनाया टीचर्स डे!

चित्र
आजकल बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया में पर अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जैसे सक्रिय हैं| इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐश्वर्या अपनी जिंदगी के अनुभवों और बच्चों के सभी खूबसूरत लम्हों को सांझा करती रहती हैं|  हाल ही में ५ सितम्बर को टीचर्स डे पर फिल्म गुरु की अभिनेत्री ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या द्वारा बनाया टीचर्स डे कार्ड सांझा किया, जिसमें आराध्या ने टीचर् शब्द के अर्थ को विस्तार से अंग्रेजी में लिखा हैं| उन्होंने ऊपर थैंक यू एंड लव यू माय डेअरेस्ट लिखा हैं और नीचे कार्ड में हैप्पी टीचर्स डे लव यू आराध्या लिखा हैं| ऐश्वर्या ने बेटी के इस खूबसूरत  कार्ड को कुछ इमोजीस के साथ सांझा किया हैं|