फिल्ममेकर मणि रत्नम हृदय संबंधी समस्या के चलते हॉस्पिटल में!

नामी फिल्ममेकर मणि रत्नम को कौन नही जानता। बॉम्बे, दिल से, रोज, गुरु, युवा जैसी फिल्मों को देने वाले फिल्ममेकर अपने हृदय से संबंधी समस्याओं के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए। यह कोई पहली बार नही है कि वो इस समस्या के चलते भर्ती हुए। पूर्व में 2014 में उनको हृदयघात फ़िल्म युवा के सेट पर आया था। यदि फिल्मों की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म पोनियिं सेल्वम नामक फ़िल्म को ऐश्वर्या राय और अनुष्का शेट्टी को लेकर बनाने के इक्षुक है।