शाहरुख और अनुष्का अभिनीत फ़िल्म जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर!


शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग मुम्बई और पंजाब में जोरो से चल रही हैं।  फ़िल्म का नाम अभी तक तय नही हुआ था। इस बात का इशारा शाहरुख खान चुटकी लेते हुए पूर्व में अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर कर चुके हैं।

पूर्व में इस फ़िल्म का नाम जैसे कि द रिंग, रहनुमा और राउला मीडिया में चर्चा में रह चुका हैं। किन्तु अंत भला तो सब भला की तर्ज पर आखिर फ़िल्म को नाम मिल भी गया और दो पोस्टर भी मीडिया में प्रदर्शित हो गए। इस फ़िल्म का नाम जब हैरी मेट सेजल हैं, जो कि पूर्व की दो फ़िल्म जब वी मेट और व्हेन हैरी मेट सैली के नामों का मिश्रण हैं। आखिरकार नाम में भी नयापन नही हैं। प्रशंसक इसकी भी शिकायत करते दिखे।

दोनों पोस्टर में शाहरुख और अनुष्का को मस्ती करते हुए दिखाया गया हैं। पोस्टर बैकग्राउंड में विश्व भ्रमण की ड्राइंग को दिखाया गया हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!