राम गोपाल वर्मा अपनी शार्ट फ़िल्म 'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' से विवादों में!

यह सर्वविदित है कि राम गोपाल वर्मा एक प्रतिभाशाली फिल्मकार हैं। किन्तु अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अजीबोग़रीब प्रतिक्रियाओं के कारण हमेशा चर्चा में रहे हैं। 

पूर्व में राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में ट्विटर पर लिखा था कि मैं  आशा रखता हूँ  कि हर औरत अपने मर्द को वैसे ही ख़ुश रखे जैसे सनी लियॉन रखती हैं| 

अब  राम गोपाल वर्मा अपनी शार्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' को यूट्यूब पर लेकर आये हैं| फिल्म आते से ही फिर विवाद में आ गयी हैं| 

इस फिल्म में एक औसत परिवार के बीच वार्तालाप दिखाया गया हैं, जिसमें परिवार की लड़की माँ -बाप से कहती हैं कि वह सनी लियॉन की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती हूँ| इस बात पर परिवार चिंताग्रस्त हो जाता हैं|  हर डायलाग में सनी लियॉन का उदहारण दिया गया हैं| इस फिल्म में बेटी और माँ -बाप के बीच मादकता, पोर्न बिज़नेस और औरत के शरीर को लेकर गरमागरम तकरार को बताया गया हैं| 

इस फिल्म में लड़की की भूमिका में नैना गांगुली है तो माँ और बाप की भूमिका में दिव्या जगदाले और मकरंद देशपांडे हैं|  

इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली हैं| कुछ ही लोगों पप्रशंसा की हैं|  इसके प्रति लोगो की  नकारात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा आयी हैं| 

राम गोपाल ने फिल्म में तीन उदहारण में कुछ प्रसिद्ध लोगों के नाम औरत और लेंगिकता के सन्दर्भ में लिया हैं|  
उन्होंने फिल्म के अंत में लिखा गई कि मैं औरत सशक्तिकरण पर विश्वास करता हूँ| उनसे किसी भी रूप में भेदभाव नहीं होना चाहिए| उसकी शक्ति, उसकी अपनी पसंद में हैं| 

११ मिनट की इस शॉर्ट में राम गोपाल वर्मा ने सनी लियॉन की प्रसिद्धि का उपयोग कर, दर्शकों का ध्यान फिल्म की तरफ आकर्षित करने के लिए किया| 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!