काजोल मालदीव्स में दोपहिया वाहन चलाते दिखी!
काजोल इस समय अपने पति अजय देवगन और बच्चों न्यासा और युग के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। अजय देवगन ने मालदीव्स से कुछ तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर साँझा की। एक तस्वीर में काजोल खूबसूरत मालदीव्स में दोपहिया वाहन चलाते हुए दिख रही हैं। काजोल ने साईकल वाली तस्वीर साँझा करते हुए लिखा कि मैं कभी कभी बाइक के साथ चलती हूं।
वर्तमान में काजोल तमिल फिल्म वीआईपी 2 कर रही हैं। जो कि 2014 की तमिल फिल्म वेला इल्ला पट्टाथरी की सीक्वल फ़िल्म हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें