सोनाक्षी छुट्टी लेंगी नच बलिये 8 से।

वर्तमान में सोनाक्षी सिन्हा एक म्यूजिक टूर के लिये ऑस्ट्रेलिया में है। वह हृतिक रोशन के ए म्यूजिक टूर - ए नाईट विथ स्टार्स रीलोडेड में हिस्सा ले रही हैं। इस कारण वह अपनी जज की ड्यूटी से एक सप्ताह के लिये अनुपस्थित रहेंगी।

सोनाक्षी सिन्हा का सलमान के द-बंग टूर के बाद , उनका ह्रितिक के साथ टूर हैं। इस दौरान नच बलिए 8 पर, उनकी जगह मेहमान जज मलाइका अरोड़ा खान लेगी जो कि पूर्व में इस शो को जज कर चुकी है।

सोनाक्षी ने शो से अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि सयोंगवश इस सप्ताह में नाच वलिये 8 शो पर उपस्थित नही रहूंगी।मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि आप लोगों की परफॉरमेंस नही देख पाऊंगी। किन्तु मुझे विश्वास है कि सभी प्रतियोगी अपनी दमदार परफॉरमेंस देंगे। में अगले सप्ताह वापिस आऊंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!