अमिताभ बच्चन ने सलमान अभिनीत रेस ३ के लिए न कहा! जानिये क्यों!

फिल्म रेस ३ के लिए सलमान खान का नाम जुड़ने के साथ ही यह चर्चा में बानी हुई हैं|  फिल्म एक मुख्य किरदार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम मीडिया में छाया हुआ था| किन्तु हाल ही में उस किरदार के लिए आदित्य पंचोली का नाम तय होने के बाद, बिग बी के रेस ३ में होने की अफवाहों पर रोक लग गई हैं|

बहुत दिनों के बाद फिल्म में अमिताभ बच्चन और सलमान खान को साथ देखने का सपना संजोने वाले प्रशंसकों को एक झटके के जैसे हैं| क्योंकि अमिताभ अन्य फिल्मों को दिनांक देने के चलते, रेस ३ फिल्म के लिए न कहना पड़ा|

ख़बरों की माने तो अमिताभ बच्चन फुटबॉल पर बन रही बायोपिक झुण्ड को अक्टूबर और नवंबर की तारीखें दे चुके हैं|  वही दूसरी ओर फिल्म रेस ३ की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर में प्रस्तावित हैं| तारीखों की समस्यायों के चलते बिग बी ने फिल्म  के किरदार को ठुकरा दिया हैं|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!