दीपिका पादुकोण वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे पर कर्नाटक के देवांगेरे अस्पताल में!






आज वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे के उप्लक्षय पर दीपिका पादुकोण ने देवांगेरे में स्थित जलागार तालुका हेल्थ सेंटर में दौरा किया। 

तनाव या डिप्रेशन की समस्या की भुक्तभोगी दीपिका ने लिव लव एंड लाफ फाउंडेशन का शुभारंभ किया। जो पूरें विश्व में व्याप्त तनाव के खतरों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने पल्लघटटे प्राइमरी हैल्थकेअर सेंटर का दौरा किया और वहां पर डॉक्टरों और आशा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जो कि तनाव से संबंधित बीमारियों से लड़ रहे हैं। 

पूर्व में दीपिका अपने डिप्रेशन के बारें में बता चुकी है कि मैं नही कह सकती कि मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूँ। मेरे दिमाग मे हमेशा यह डर बना रहता है कि इसकी फिर से वापसी न हो जाये। क्योंकि इसका बहुत ही बुरा अनुभव था।

वर्तमान में दीपिका की अगली फिल्म पद्मावती शीघ्र ही सिनेमाघरों में लगने वाली हैं।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने इम्फाल में की मैतेई रिवाज़ से शादी, बड़ी हस्तियों ने दी बधाई!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!