ये रिश्ता क्या कहलाता है के सीक्वल के बारें में राजन शाही ने ये कहा?
![]() |
शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, राजन शाही |
टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" सबसे लंबा चलने वाला सीरियल हैं। यह सीरियल टीआरपी के मामले में भी बहुत आगे चल रहा हैं।
प्रारम्भ में इस सीरियल में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक की शादी और उनसे संबंधित समस्याओं पर आधारित था। इस समय सीरियल अक्षरा की बेटी नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) की शादी शुदा जिंदगी के इर्द गिर्द घूम रहा हैं।
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है की सीक्वल के बारें में खबरें आ रही थी। खबरों के अनुसार यह सीक्वल डिजिटल प्लेटफार्म के लिए आ सकती है, किन्तु शो निर्माता राजन शाही ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि यहां कोई भी ये रिश्ता क्या कहलाता है की सीक्वल प्लान नही की गई हैं।
इस समय सीरियल ने 2 साल का लीप दिखाया जा रहा हैं। राजन शाही के अनुसार सीरियल को नए रूप में ला रहे हैं। नए सेट और कुछ नए चेहरे होंगें।
हाल ही में सीरियल की शूटिंग उदयपुर और मुम्बई में हुई हैं। शो में मुम्बई को पहली बार दिखाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें