दीपिका पादुकोण ने स्वरा भास्कर के खुले पत्र पर बोली, शायद उन्होंने डिस्क्लेमर नही देखा!
![]() |
Swara Bhaskar and Deepika Padukone |
वर्तमान में दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म बॉक्स आफिस पर अपने झंडे गाड़ रही हैं। इतनी सारे विवादों के बाद भी ऐसी सफलता अप्रत्याशित थी।
हाल ही में फ़िल्म देखने के बाद स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को खुला पत्र लिखा कि फ़िल्म का अंत देखने के बाद अपने आप को वेजाइना के जैसे महसूस कर रही हैं। बाद में इसको उन्होंने ने अपनी पोस्ट में विस्तृत रूप में लिखा था।
स्वरा के इस पत्र का जवाब देते हुए दीपिका ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि शायद उन्होंने शुरुआत में फ़िल्म के डिस्क्लेमर को नजरअंदाज कर दिया होगा।
दीपिका ने आगे बताया कि शायद आप पॉपकॉर्न खरीदने गए थे और डिस्क्लेमर देखने में छूट गया हो। मैं सोचती हूँ कि आपको फ़िल्म को वृहत रूप में देखना चाहिए। यह देखना चाहिए कि यह किस समय की परिस्थितियों पर हैं। मैं सोचती हूँ कि फ़िल्म केवल जौहर जो कि फ़िल्म में सभी ने किया था, पर नही है। इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ हैं। मेरे लिए तो यह औरत की दृणता, शक्ति और सम्मान का जश्न हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें