बिपाशा बसु ने अपने गर्भवती होने की अफवाहों को झूठा बताया!
मीडिया में बिपाशा बसु के गर्भवती होने की खबरें चारो तरफ व्याप्त है। इन अफवाहों के बीच बिपाशा ने आगे आकर सोशल मीडिया पर बताया कि मैं गर्भवती नही हूँ।
बिपाशा जिहोंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की है, ने अपने ट्विटर हैंडलर पर लिखा कि फिर से आश्चर्यचकित हूँ। मैंने कार में बैठते समय अपनी गोद में मेरा बैग रखा तो लोगों ने मेरे गर्भवती होने की संभावना जता दी। प्रशंसकों में गर्भवती नही हूँ। यह थोड़ा असहज हैं। कृपया शांत रहिये। यह तभी होगा, जब हम चाहेंगें।
2015 में फ़िल्म अलोन के दौरान बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर के बीच प्यार परवान चढ़ा। फिर 2016 में शादी की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें