फिल्म पद्मावत १०० करोड़ के पार हुई, फिल्म सदस्यों ने पार्टी मनाई!
फिल्म पद्मावत इस वर्ष की सबसे विवादित फिल्मों में शुमार करती हैं| यह फिल्म आखिरकार इतने सारे विवादों और परेशानियों के बाद आखिर २५ जनवरी २०१८ को फिल्म सिनेमाघरों में लगी| करनी सेना के विरोध के चलते पद्मावत की कमाई में थोड़ा शक था| आज तक की तारीख तक पद्मावत ने १०० करोड़ से ऊपर कमाकर १०० करोड़ के क्लब में शामिल हो गई|
वर्तमान में फिल्म लगभग ११५ करोड़ तक कमा चुकी हैं| इस बात से खुश होकर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और स्टारकास्ट दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शहीद कपूर ने केक काटकर खुशियाँ मनाई| आप इन खुशियों की फोटो का आनंद उठाइये|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें