इश्कबाज के नकुल मेहता और सुरभि चंदना के रोमांटिक पल!
टीवी शो इश्कबाज के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता और अनिका सारे यानी सुरभि चंदना की छोटे पर्दे पर जोड़ी अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनो बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी के दावेदार बनते नज़र आ रहें है।
हाल ही में दोनों के ऊपर इश्कबाज के एक एपिसोड में एक नाटकीय परिस्थिति में कुछ रोमांटिक दृश्यों को दिखाया गया हैं। दोनो की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर सभी प्रशंसक दंग हैं। हमें दोनों के कुछ रोमांटिक फ़ोटो मिले हैं। आप सभी इनका लुफ़्त उठाइये और अपने विचार दीजिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें