सुष्मिता सेन बनी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट, ताली बजायेंगी नही.. बजवायेंगी!
जानी मानी फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स विजेता सुष्मिता सेन अपनी डेब्यू फिल्म दस्तक से शुरुआत करने के बाद पीछे मुड़कर नही देखा। उन्होंने कई हिट फिल्में की जिसमें मुख्यरूप से बीबी नंबर 1, क्यों की..., में झूठ नहीं बोलता बेवफा, समय, मैंने प्यार क्यों किया?, डू नॉट डिस्टर्ब आदि हैं।
खबरों की माने तो सुष्मिता सेन वेब सीरीज ताली में श्रीगौरी सावंत जो कि एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं, का किरदार निभा रही हैं।
अभी अभी दुल्हा मिल गया अभिनेत्री ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक ताली बजाते हुए साड़ी में बड़ी बिंदी लगाए तस्वीर सांझा की। फोटो पर कैप्शन दिया, "ताली - बजाऊंगी नही... बजवाऊंगी। #फर्स्टलुक as #श्रीगौरीसवंत"। मुझे किसी चीज ने इतना गर्वित और महान महसूस नहीं कराया जितना इस खूबसूरत व्यक्तित्व का अभिनय करके हो रहा हैं। मैं उनका चरित्र निभाकर दुनिया के सामने उनकी कहानी लाऊंगी। सभी को अपना जीवन मान सम्मान से जीने का हक हैं। मेरा आप सभी को प्यार। #दुग्गादुग्गा।
इस वेब सीरीज सबसे ज्यादा ट्रांसजेंडर दिखाए जाने वाले हैं। हम सुश्मिताजी के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें