साउथ स्टार कपल नयनतारा और विघ्नेश शिवान बने माता पिता, सरोगेसी से हुए दो बेबी बॉय!

साउथ फिल्म के जाने माने शादीशुदा स्टार कपल नयनतारा और विघ्नेश शिवान हाल ही में सरोगेसी से मां बाप बन गए हैं। दोनो को दो सुंदर जुड़वां लड़कों का जन्म हुआ हैं। दोनो ने इसी साल जून में शादी की थी। अब वह जिंदगी नए दौर में प्रवेश कर चुके हैं। 

इस खुशखबरी को सांझा करते हुए विघ्नेश ने इंस्टा पर लिखा कि नयन और में अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हम दोनो को दो लड़कों का आशीर्वाद मिला हैं। साथ में दो खूबसूरत फोटो सांझा की, जिसमें दोनो अपने बच्चों के पैरों को चूमते दिख रहे हैं।

सुप्रभात चित्रनगरी आप दोनो को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!