दीपिका पादुकोण बनेंगी ब्रह्मास्त्र 2 की पार्वती, रणवीर आलिया के संग होगी पहली फ़िल्म!

यदि खबरों की माने तो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र की अगली 2 सीक्वल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। फ़िल्म ब्रह्मस्त्र के प्रदर्शन के आधार पर वह ब्रह्मास्त्र 2 पर काम चालू करेंगे। अगली फिल्म महादेव और पार्वती के मुख्य किरदार पर आधारित होगी। शायद अगला मुख्य किरदार देवा हो सकता हैं। 

अचंभित करने वाली खबर ये है कि फ़िल्म के सीक्वल में पार्वती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा सकती हैं। यह लगभग तय माना जा रहा हैं। वही दूसरी ओर रणबीर कपूर का किरदार शिवा और आलिया भट्ट का किरदार ईशा फ़िल्म के दूसरे भाग में भी दिखेगा। रणबीर की पूर्व प्रेमिका शादीशुदा रणबीर के साथ पहली बार स्क्रीन सांझा करेंगी।

फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में अभी शाहरुख खान एक छोटे से किरदार में दिखेंगे जिसमें कुछ विशेष शक्तियां हैं। जिनके अलावा फ़िल्म में नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 

निर्देशक ने ब्रह्मास्त्र से अपनी एक दुनिया निर्मित की है जो कि हिन्दू धर्म की किवदंतियों पर आधारित हैं। वो पहले से ही दूसरे और तीसरे भाग की तैयारी में लग गए हैं। फ़िल्म टीम को विश्वास है कि फ़िल्म जरूर चलेगी। इसके अगले पार्ट की शूटिंग 2023 के अंत तक चालू होगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!