आयुष्मान खुराना, भूमि पेंडणेकर और यामी गौतम अभिनीत फिल्म बाला की शूटिंग शुरू हुई!




आयुष्मान खुराना फ़िल्म बाला में भूमि पेंढणेकर के साथ तीसरी बार और यामी गौतम के साथ दूसरी बार दिखेंगें। इससे पूर्व आयुष्मान, भूमि के साथ दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान कर चुके हैं। वही दूसरी ओर यामी गौतम के साथ हिट फिल्म विक्की डोनर कर चुके हैं।

फ़िल्म बाला की शूटिंग  मुम्बई में शुरू हो चुकी हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म में आयुष्मान बाला नामक किरदार निभाते हुए दिखेंगें, जिसमें वह जवानी में गंजेपन का शिकार होते है और उससे कैसे निपटते है, यही फ़िल्म का सार हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म हैं। भूमि को छोटे से गांव की लड़की तो दूसरी और यामी गौतम को लखनऊ की सुपरमॉडल दिखाया गया हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!