अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना करेंगें गुलाबो सिताबो!

खबरों की माने तो फिल्ममेकर शूजित सिरकर अब अपनी अगली कॉमेडी फिल्म गुलाबो सिताबो में पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को साथ ला रहे हैं। पहले भी शूजित, अमिताभ बच्चन के स
साथ पीकू में और आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर में काम कर चुके हैं। आयुष्मान खुराना और बिग बी, दोनो ही बहुत ही मँजे हुए कलाकार हैं। दोनो को साथ में अभिनय करना एक नया आयाम हैं। यह बहुत ही मजेदार होने वाला हैं।

शूजित सिरकर अभी लेखिका जूही चतुर्वेदी के संग फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। इस पर निर्देशक शूजित सिरकर ने कहा कि हम दोनों कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। मुझे पता है कि वह जो भी लेकर आएंगी, वह एक ट्रेडमार्क कोमेडी होगी। मैंने स्क्रिप्ट पढ़कर, बच्चन साहब और आयुष्मान से शेयर की। दोनो ही इसको लेकर उत्साहित हैं। अभी इसको तैयार करने में वक्त लगेगा। किन्तु फ़िल्म को इसी वर्ष तैयार करने की कोशिश हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!