करण जौहर नहीं चाहते कि आलिआ और रणबीर की ब्रह्मास्त्र इंटरनेट प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो!




ख़बरों की माने तो अयान मुकर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग इस महीने पूरी हो रही हैं और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जल्दी ही शुरू हो जाएगा| इस फिल्म में आलिआ भट्ट और उनको वर्तमान प्रेमी रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं| यदि मिडिया में चल रही ख़बरों की माने तो कोविद १९ के चलते सिनेमाघरों में तालबंदी के चलते फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अर्थात इंटरनेट पर रिलीज़ हो सकती हैं| किन्तु फिल्मकार और ब्रह्मास्त्र के निर्माता करण जौहर ने इन अटकलों पर रोक लगा दी हैं| 

एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, डिज्नी + हॉटस्टार ने फॉक्स इंडिया को इस बाबत बात की और फिल्म को ओटीटी  पर रिलीज़ करने के लिए मनाने की कोशिश की, किन्तु फिल्म में अपनाई गई वीएफएक्स तकनीक और बड़े सेट के चलते फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का आनंद कुछ और हैं| इसी बात को लेकर फिल्मकार करण जौहर ने इस प्रस्ताव में कोई रूचि नहीं दिखाई और फिल्म को थिएटर में ही रिलीज़ करने बात सामने आई हैं| फिलहाल तो फिल्म यूनिट पूर्ण फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं| 

यदि आलिआ भट्ट के पूर्व की पोस्ट की माने तो फिल्म ४ दिसम्बर २०२० को रिलीज़ होना हैं, किन्तु अब यह बात सरकार द्वारा थिएटर को चलाने की अनुमति पर निर्भर हैं| इस फिल्म में अन्य मुख्य सितारों में अमिताभ बच्चन, नागार्जुना और  मौनी रॉय हैं| 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!