सुहाना खान को याद आई अपनी चचेरी बहन की, तो ये लिखा!
बॉलीवुड के बादशाह अर्थात शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान को कौन नहीं जानता हैं| वह इस समय अमेरिका में व्यावसायिक तरीके से अपने एक्टिंग कोर्स को कर रही हैं और फ़िल्मी दुनिआ का ज्ञान ले रही हैं| इससे यह बात सामने आई हैं कि उनके पिता के बाद, वह अभिनय में उनके पिता की विरासत को आगे लेकर जायेंगी|
हाल ही में उन्होंने अपने मामूजान की लड़की अर्थात अपनी चचेरी बहन आलिआ छिबा के साथ पुर्व में खींची गई एक तस्वीर को साँझा कर, उन्होंने अपनी जिंदगी में आलिआ की कमी महसूस होने के बात कही| फोटो में प्रिंटेड मिडी ड्रेस में दिख रही खूबसूरत सुहाना, ने आलिआ के साथ फोटो को साँझा करते हुए लिखा कि फोटो में मेरा सिर कट गया है, क्योंकि मैं लम्बी हूँ और साथ में आलिआ की याद आने की बात कबूली|
सुहाना अपनी साँझा की फोटो में बहुत ही लाजवाब दिख रही हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें