अमिताभ बच्चन के "जलसा " बंगला पर कंटैमेन्ट जोन का नोटिस!
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बृहन्मुम्बई नगर निगम ने बिग बी के जुहू स्थित "जलसा" नामक बंगले पर कंटैमेन्ट जोन का नोटिस चिपका दिया हैं| स्वच्छता कर्मचारी बंगले पर पहुँच चुके हैं और स्थान को संक्रमण रहित करने का काम चालू कर दिया हैं|
वर्तमान में बिग बी अपने बेटे के साथ नानावती अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में हैं और कोरोना के हलके लक्षणों का इलाज़ करवा रहे हैं| हम सभी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें