अभिनेता कंवलजीत सिंह नाखुश हैं, कोविद १९ के कारण ६५ वर्ष से ऊपर पर शूटिंग में रोक!
अभिनेता कंवलजीत सिंह को हाल ही में एक सीरियल में ६५ वर्ष से ऊपर की उम्र के चलते, उन्हें किसी दूसरे काम उम्र के अभिनेता से बदल दिया गया हैं| यह सीरियल उनके हाथ से केवल सरकार की कोविद १९ की गाइडलाइन्स के वजह से गया| यदि गाइडलाइन्स की बात करें तो किसी भी प्रकार की शूटिंग में ६५ वर्ष से ऊपर के किसी भी कलाकार के साथ शूटिंग की आज्ञा नहीं हैं|
कोविद १९ की इस तरह की गाइडलाइन्स के चलते बुजुर्ग टीवी और फिल्म कलाकार अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं| सभी इस गाइडलाइन्स को शूटिंग के लिए अनुचित मह्सूस कर रहे हैं| इसी बात पर अभिनेता कंवलजीत सिंह ने नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से कोई भी उम्र का संक्रमित हो सकता है| मेरे अनुसार इसके लिए कोई भी श्रेणी नहीं हुआ चाहिए|बंगाल में फिल्म इंडस्ट्री में लिखित में में लेकर बुजुर्ग कलाकारों को काम करने की अनुमति हैं| आप किसी को उसके काम करने के मौलिक अधिकार से कैसे वंचित कर सकते हैं| वे कैसे रोक सकते हैं| मैं सोचता हूँ कि बुजुर्ग ज्यादा सावधानी से रहते हैं| यह बहुत ही विचित्र हैं| वैसे भगवान् की कृपा से हम कुछ दिन और बिना काम जीवनयापन कर सकते है| लेकिन गहरे से गहरे कुआँ हो, वो भी सूख जाता हैं| ईमानदारी से कहूं तो सभी स्मार्ट हैं, शूटिंग पर मास्क पहनेंगे, काढ़ा पीयेंगे और सभी बातो को का पालन करेंगे| देखा जाए तो जवान कलाकार सावधानी नहीं बरतने के कारण ज्यादा जान गवां रहे हैं| यहाँ कोई श्रेणी नहीं हैं| प्रोडूसर को देखन चाहिए कि वह इन सभी चीज़ों को सभी से पालन करवाए|
उन्होंने आगे बताया कि हेमामालिनीजी ने CINTAA और सरकार को इस बारे में लिखा है, किन्तु अभी तक कुछ नहीं हुआ हैं| हमारी उम्र के सभी घबराये हुए हैं| इससे हर कोई प्रभावित होगा| हम कोई ठोस निर्णय का इन्तजार कर रहे हैं| अभी मैं काम करना नहीं रोक सकता हूँ| यह मेरे जीन्स में नहीं हैं| मेरी जिंदगी काम के बिना दिशाहीन हैं| कुछ तो करना चाहिए न आदमी को|
अब आगे देखते है कि बुजुर्ग ६५ वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए क्या अच्छा होगा!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें