टीवी स्टार दीपिका ककर इब्राहीम ने कहा कि बिग्ग बॉस ने उन्हें नई ऊंचाइयां दी!
टीवी शो ससुराल सिमर का की सिमर को कौन नही जानता। सिमर नाम से अभिनय जगत में प्रसिद्ध हुई दीपिका ककर इब्राहिम आजकल अपने नए शो कहां हम कहां तुम को लेकर प्रशंसकों की वाही वाही लूट रही हैं।
दीपिका अपनी शादी शुदा जिंदगी में तो खुश है ही, साथ मे अपने कैरियर को लेकर बहुत ही संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि बिग्ग बॉस 12 जीतने के बाद उनकी ख्याति में हद से ज्यादा वृद्धि हुई हैं। वह इस बात को लेकर खुश है कि इस शो से उनकी असली पहचान मिली। वह लोगो को अपने असली रूप में प्यार पाने में सफल रही।
पहले उनकी पहचान सिमर नाम से थी जो कि एक शो का मुख्य रोले था। अब वह अपने असली नाम दीपिका से टीवी जगत में पहचान स्थापित कर चुकी ही। वह इस बात को लेकर ख़ुश है कि उन्हें इतना ज्यादा प्यार मिला है कि जितना उन्होंने सोचा नही था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें