अब रणबीर कपूर कर सकते गुलशन कुमार की बायोपिक फ़िल्म मुग़ल?
रणबीर कपूर फिल्म मुग़ल में |
भूषण कुमार और आमिर खान के द्वारा निर्मित फ़िल्म मुग़ल एक गुलशन कुमार की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक फ़िल्म हैं। किंतु इसकी मुख्य भूमिका के लिए कलाकार को लेकर अभी तक संसय बना हुआ हैं। पूर्व में मुख्य भूमिका के लिए अक्षय कुमार का नाम तय हो चुका था और उनके नाम की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी थी, किन्तु स्क्रिप्ट के ऊपर मनमुटाव के चलते अक्षय ने फ़िल्म छोड़ दी। बाद में जब भूषण कुमार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने नौजवान अभिनेता को लेने की बात कही।
यदि खबरों की माने तो रणबीर कपूर से इस फ़िल्म के किरदार के लिए बात की जा रही हैं। भूषण कुमार के अनुसार रणबीर इस रोल के लिए उपयुक्त है। वो एक अच्छे कलाकार है और उनकी व्यावसायिक मूल्य हैं। रणबीर इसके लिए सबकी पास थे। उनसे इस संबंध में बात भी की गई, किन्तु अभी तक कोई अंतिम निर्णय नही हुआ हैं।
सूत्रों की माने तो निर्माता आमिर खान ने भी इस बाबत रणबीर से बात कर उनको इस रोल के लिए मनाने की कोशिश की हैं।
यदि रणबीर यह फ़िल्म करते है तो यह उनकी संजू के बाद दूसरी बायोपिक फ़िल्म होगी।
आप रणबीर कपूर को मुग़ल के लिए क्या सोचते हैं। अपने विचार सांझा कीजिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें