आलिया भट्ट ने फिल्मों में भाई-भतीजावाद को स्वीकारा!

नेपोटिसम अर्थात भाई-भतीजावाद शब्द इस समय बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया हैं। यहाँ पर बहुत सारे ऐसे अभिनेता है, जिनको फिल्मी पारिवारिक सहयोग के चलते आसानी से बॉलीवुड में जगह बनाने मिली। इन अभिनेताओं जैसे हृतिक रोशन, करीना कपूर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आदि के अलावा अन्य से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारी सफलता के लिए हम हमारे बेहतर अभिनय को धन्यवाद देते हैं।

जब इस बारें में आलिया भट्ट से पूछा तो उन्होने ने बताया कि देर से मैंने महसूस किया कि यहाँ पर भाई-भतीजावाद के न होने के पक्ष में आवाज़ बुलंद करने की जरूरत नही हैं, क्योंकि यह यहाँ हैं। यह इतना भावनात्मक मुद्दा इसलिए हो गया, क्योंकि कई लोगों को अवसर नही मिलता हैं। यदि मैं भी दूसरी तरफ होती तो मेरा भी हृदय टूट चुका होता। मैं भी इन्ही की तरह सोचती। यह हर जगह विद्यमान हैं। किंतु बॉलीवुड में कोई फिक्स फण्डा नही हैं। आपको सही समय पर सही जगह होना जरूरी हैं। यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो पढ़ाई कीजिये, परीक्षा दीजिये और अपना जॉब पाइए। किन्तु फ़िल्म व्यवसाय में आप जो चाहे वो कर सकते हैं। यहां पर एक एक्स फैक्टर होता है, जिसके बारें में लोग बात करते हैं। यहां पर बहुत से ऐसे लोग है, जो बहुत ही निम्नतर स्टार से आये और अपनी स्क्रीन पर लाज़वाब उपस्थिति से बॉलीवुड में जगह बनाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!