कंगना रनौत फिर बनेंगीं मां, पंगा मत लो!
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत नवंबर से स्पोर्ट ड्रामा पंगा की शूटिंग चालू कर चुकी हैं। फ़िल्म का ट्रेलर 23 दिसंबर की सार्वजनिक होगा। उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर उनके फ़िल्म में रोल के बारे में कुछ रोचक जानकारी सांझा की।
उन्होंने कंगना के पिंक ड्रेस में बालकनी में खड़े हुए एक फोटो सांझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि कंगना कहती थी कि जब वह नई थी, तब उन्हें मां का रोल आफर किया जाता था तो उन्हें अपमानजनक महसूस होता था। इन्हें यह व्यथित कर देता था। किंतु मणिकर्णिका में मां को रोल निभाने के बाद वह फिर से पंगा में मां का अभिनय करेंगी। आजकल अपने कैरियर के टॉप वाली अभिनेत्रियां मां का रोल करने में गर्व महसूस करती हैं। इसको भारत प्यार करता है। यही है नया इंडिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें