नुशरत भरुचा ने मेटालिक शार्ट ड्रेस में लिया मोस्ट स्टाइलिश वुमन अवार्ड!
बॉलीवुड अभिनेत्री नुशरत भरुचा को कौन नही जानता हैं। प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल से प्रसिद्ध हुई नुशरत वास्तव में बहुत हु ग्लैमरस हैं। वह अपने एक से एक ग्लैमरस फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
हासिल ही में उन्होंने एक इवेंट द मोस्ट स्टाइलिश वुमन का अवार्ड जीता। इस दौरान उन्होंने ब्रॉन्ज मेटालिक शार्ट ड्रेस पहना था, जिसमे में वह बहुत ही दिलकश दिख रही थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें