कृति खरबंदा हुई बिग बी के चेहरे से बाहर?

हाल ही में हिट हुई हॉउसफुल 4 की अभिनेत्री कृति खरबंदा अब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म चेहरे से बाहर हो गई हैं। वैसे उनकी अगली फिल्म पागलपंती जल्दी ही सिनेमाघरों में लगने वाली हैं।

खबरों की माने तो कृति खरबंदा के नखरे और समय की अनियमितता के चलते फ़िल्म चेहरे से बाहर हुई। उनके नखरों को प्रोडक्शन टीम कुछ हद तक सहन कर रही थी। किन्तु प्रोडक्शन हाउस और कृति के बीच कुछ ज्यादा ही समस्याएं के चलते, दोनो ने राह जुदा की। अब कृति चेहरे का हिस्सा नही हैं।

खबरों की माने तो कृति फ़िल्म चेहरे का पहला शेड्यूल पूरा कर चुकी हैं। किन्तु प्रोडक्शन हाउस और कृति आपसी समख्य से अलग हो गए। अब नई अभिनेत्री के साथ चेहरे का शूट फिर से होगा। रूमी जाफरी निर्देशित फ़िल्म चेहरे 24 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में संभावित हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शोस्टॉपर रणबीर कपूर लुंगी-स्टाइल पैंट में स्टाइलिश लग रहे हैं!

यामी गौतम ने शादी के बाद पति आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 में काम करने के बारे में बात की!

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!