इमरान हाशमी बनेंगें भारत के श्रेष्ठ जासूस?
वर्तमान में बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी बहुत अच्छी फिल्मों में काम कर रहे है। उनकी एक फ़िल्म कैप्टन नवाब है, जिसमें वह एक आर्मी अफसर का रोल निभा रहे हैं। वागी दूसरी फिल्म चीट इंडिया भी कर रहे है, जो कि शिक्षा तंत्र में क्राइम पर आधारित हैं। हाल ही में उन्होंने फ़िल्म फादर्स डे के लिए हामी भरी है, जो कि भारत के टॉप डिटेक्टिव सूर्यकांत भांडे की जिंदगी पर आधारित हैं। सूर्यकांत ऐसे जासूस है, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी 120 अपहरण हुए बच्चों के ढूढ़ने में लगा दी। उन्होंने यह काम बिना किसी फीस के किया।
इमरान ने मीडिया को बताया कि सूर्यकांत जी की कहानी बहुत ही ह्रदय को छूने वाली और प्रेरणादायक हैं। ऐसे व्यक्ति मिलना बहुत ही कठिन है, जिन्होंने अपनी संपूर्ण जिंदगी अपहरण हुए बच्चों को खोजने में निकाल दी और वो भी बिना किसी मेहनताना के। मूझें ऐसे व्यक्ति का रोल निभा कर गर्व महसूस हो रहा हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें