संदेश

वरुण धवन की इक्षा, कैमरे के पीछे काम करने की!

चित्र
अभिनेता वरुण धवन एक बहुत अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने आज से 5 वर्ष पूर्व फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरु किया था। वरुण के पिता डेविड धवन और भाई रोहित धवन सफलतम फिल्मकार बन चुके है। वही अब वरुण धवन ने भी कैमरे के पीछे काम करने की इक्षा जताई हैं। वरुण धवन ने इस संबंध में मीडिया स्रोत्र को बताया कि मैं इस समय कुछ नही जानता। मुझें आईडिया नही कि मैं क्या बनाऊंगा। आज डिजिटल क्षेत्र में बहुत कुछ करने के अवसर हैं। इसलिये एक दिन इनमें से कुछ करूंगा। आगे देखते है। वरुण ने आगे कहा कि लोगों को आश्चर्य होगा, जब वो जानेंगें कि मैं क्या बना रहा हूँ|  में ईमानदारी से कहूँ तो मैं फिल्ममेकिंग की हर विधा से प्रभावित हूँ| चाहे प्रोडक्शन हो, मार्केटिंग हो या फिर कोई दूसरी चीज़ें, मुझें सभी में आनंद आता है| हम बहुत ही अच्छे प्रोफेशनल्स के साथ काम करते हैं, उनसे कुछ सीखना हमेशा अच्छा लगता हैं| 

फ़िल्म राज़ी के बाद, विक्की कौशल की अगली फ़िल्म बॉम्बे टॉकीज 2!

चित्र
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी वर्तमान फ़िल्म राज़ी के बाद करण जौहर की अगली फिल्म बॉम्बे टॉकीज 2 के लिए हाँ कर दी हैं। यह अशी दुआ और रोनी स्क्रूवाला की प्यार और हवस पर आधारित चार कहानियों से युक्त एक छोटी फ़िल्म हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि मैं अपनेआप को ख़ुशनसीब महसूस कर रहा हूँ कि करण जौहर जैसे फिल्मकार ने बॉम्बे टाकीज़ 2 को लेकर मुझ पर विश्वास जताया। यह फ़िल्म प्यार और हवस पर आधारित है। इसमें थोड़े से कॉमेडी के तड़के के लिए तैयार हो जाइए। फ़िल्म की कहानी पूछने पर विक्की ने बताया कि मैं कहानी और किरदार के बारें में कुछ नही कह सकता हूँ। किन्तु मेरे साथ फ़िल्म में किआरा आडवाणी और नेहा धूपिया हैं। यह एक मनोरंजक फ़िल्म है। वर्तमान में विक्की कौशल फ़िल्म राज़ी के अलावा रोनी स्क्रूवाला की उरी नामक फ़िल्म करेंगें।

आराध्या का एनचांटेड मीडो थीम वाला बर्थडे केक!

चित्र
हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का 6वाँ जन्मदिन मनाया गया। इस उप्लक्षय पर उनके लिए बेल्जियन चॉकलेट वाला एनचांटेड मीडो थीम वाला कई परतों से युक्त केक ऑर्डर किया गया। यह केक मुम्बई की किसी प्रसिद्ध बेकरी से मंगाया गया।  हमें इस केक की कुछ वायरल तस्वीरें मिली है, आनंद लीजिये और अपने विचार लिखिए।

परिणीति की जगह, इलियाना डिक्रूज करेंगीं उज़्मा अहमद की बायोपिक!

चित्र
फ़िल्म नाम शबाना के निर्देशक शिवम नायर उज़्मा अहमद की बायोपिक पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। उज़्मा वही भारतीय नागरिक है, जो कि एक पाकिस्तानी के प्यार में पड़ जाती है और धोखा खाती है। पहले मुख्य किरदार के लिए परिणीति चोपड़ा का नाम चर्चा में था, किन्तु अब इलियाना डिक्रूज का नाम सामने आ रहा हैं। सूत्रों की माने तो निर्देशक शिवम, उज़्मा के किरदार के सिलसिले में इलियाना डिक्रूज से मिल चुके हैं। इलियाना को फ़िल्म का आईडिया भी पसंद आया हैं। वह उज़्मा को जानती है और उनके किरदार को निभाने के लिए उत्सुक है। अभी बाकी की औपचारिकताएँ  बाकी है। फ़िल्म के निर्देशक नायर ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हाँ, मैं इलियाना को अपनी फिल्म में चाहता हूँ। मैं इस संबंध में उनसे मिल चुका हूँ और उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई हैं। हम ने फ़िल्म की जानकारी इकठ्ठी कर ली है। उज़्मा से मिलेंगें और आगे की जानकारी लेकर फ़िल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देंगें। स्क्रिप्ट को जानकारी के आधार पर अंतिम रूप देकर इलियाना को सुनाएंगे। 20 से 25 दिन में फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी। नायर ने आगे बताया कि इलिय...

मानुषी चिल्लर का मिस वर्ल्ड 2017 जीतकर भारत को गौरान्वित करने का सपना सच हुआ!

चित्र
मानुषी चिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत को गौरान्वित किया हैं। अंतिम दौर में उनके एक प्रश्न पर सटीक जवाब ने खिताब उनके नाम कर दिया। जब मानुषी से पूछा गया कि ऐसा कौन सा व्यवसाय या काम है, जो कि अधिकतम मेहनताना के लायक है, इस पर मानुषी ने बहुत ही सटीक जवाब देते हुए कहा कि मैं सोचती हूँ कि माँ ही इस सम्मान की हकदार है। मैं केवल नकदी के बारें नही सोचती हूँ, बल्कि उस सम्मान और प्यार के बारें में सोचती हूँ, जो वह दूसरों को देती है। वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा है। एक माँ को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। जब विजेता की घोषणा के बारें में पूछा तो मानुषी ने कहा कि मैंने जब भारत का नाम सुना तो मैं उत्साहित हो उठी। मुझें यह सब ग्रहण करने में कुछ समय लग गया। यह एक ऐसा लम्हा रहता है, आप एक ही समय हँसना और रोना चाहते हैं। यह मेरा सपना था कि विजेता के नाम की घोषणा के समय भारत का नाम सुनाई दे|  यह मेरी जिंदगी का सबसे ख़ुशी का पल था|  इस अवसर पर मानुषी को चारों तरफ से बधाई सन्देश प्राप्त हुए और इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा| 

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क का पहला पोस्टर!

चित्र
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सितारा बच्चों में श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और शाहिद के भाई ईशान खट्टर का नाम प्रमुखता से आता हैं। आज दोनों की डेब्यू फिल्म धड़क का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। दोनों ही पहले पोस्टर में आनेवाली वक़्त की एक सफल जोड़ी की झलक दे रहे हैं। फ़िल्म के पहले पोस्टर में जान्हवी और ईशान एक दूसरे के गले लगे हुए हैं। पार्श्व में मरूस्थल और सूर्यास्त के साथ दोनों एक दूसरें में खोए हुए हैं। दोनों का माथा एक दूसरे से लगा हुआ दिखाया गया हैं। करण जौहर ने पोस्टर साँझा करते हुए लिखा कि प्रेजेंटिंग जान्हवी और ईशान @ज़ीस्टूडियो-एंड @धर्मांमूवीज प्रॉडली प्रेजेंट #धड़क डिरेक्टेड बाई @शशांकखैतान @अपूर्वमेहता18.... #धड़क। फ़िल्म धड़क के पहले पोस्टर पर अपने विचार दीजिए।