वरुण धवन की इक्षा, कैमरे के पीछे काम करने की!

अभिनेता वरुण धवन एक बहुत अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने आज से 5 वर्ष पूर्व फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरु किया था। वरुण के पिता डेविड धवन और भाई रोहित धवन सफलतम फिल्मकार बन चुके है। वही अब वरुण धवन ने भी कैमरे के पीछे काम करने की इक्षा जताई हैं। वरुण धवन ने इस संबंध में मीडिया स्रोत्र को बताया कि मैं इस समय कुछ नही जानता। मुझें आईडिया नही कि मैं क्या बनाऊंगा। आज डिजिटल क्षेत्र में बहुत कुछ करने के अवसर हैं। इसलिये एक दिन इनमें से कुछ करूंगा। आगे देखते है। वरुण ने आगे कहा कि लोगों को आश्चर्य होगा, जब वो जानेंगें कि मैं क्या बना रहा हूँ| में ईमानदारी से कहूँ तो मैं फिल्ममेकिंग की हर विधा से प्रभावित हूँ| चाहे प्रोडक्शन हो, मार्केटिंग हो या फिर कोई दूसरी चीज़ें, मुझें सभी में आनंद आता है| हम बहुत ही अच्छे प्रोफेशनल्स के साथ काम करते हैं, उनसे कुछ सीखना हमेशा अच्छा लगता हैं|