शाहरुख़ खान जल्दी शुरू करेंगें राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म, मार्च में शूटिंग होगी फिल्मसिटी में !
सुपरस्टार शाहरुख़ खान जल्दी ही राजकुमार हिरानी की अगली अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे| अभी बॉलीवुड बादशाह अपनी अगली फिल्म पठान की शूटिंग ख़त्म करने में व्यस्त हैं|
ख़बरों की माने तो शूटिंग मार्च में शुरू होगी| बहुत दिनों से दोनों किसी फिल्म में काम करने के सोच रहे थे| आखिरकार शाहरुख़ खान मार्च में फिल्मसिटी में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में पहली बार काम करेंगे| मुंबई के फिल्मसिटी स्टुडिओं में पंजाब के सेट को लगाया जाएगा| इस शूटिंग के बाद फिल्म यूनिट लंदन और बुडापेस्ट में शूटिंग के लिए जायेंगें| इस फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें