वरुण धवन और पत्नी नताशा के संग शादी का पहला फोटो!
हाल ही में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने २४ जनवरी २०२१ को अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से अलीबॉग के मेन्शन रिसोर्ट में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की| शादी के बाद दोनों अलीबॉग में रूक गए थे| बाकी परिवार के सदस्य अपने अपने घर निकल गए थे|
हाल ही में वरुण ने अपनी शादी की पहली फोटोग्राफ सांझा की, जिसमें वह मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई पोशाक में दिख रहे हैं| वह अपनी पत्नी नताशा के साथ के बहुत ही खूबसूरत दिख रहे है| आप वरुण की साँझा फोटो का आनंद लीजिये|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें