काजोल के बच्चों को नही है पसंद, माँ का फिल्मो में रोना धोना?

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कई हिट फिल्मे दी है और उनके अभिनय के हर उम्र के लोग कायल है, किन्तु कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें उनकी फिल्में तक देखना पसंद नही हैं। ये कोई और नही, बल्कि उनके खुद के बच्चे न्यासा और युग हैं। काजोल के अनुसार दोनो को मेरी फिल्में देखना पसंद नही हैं।

हाल ही में काजोल ने नेहा धूपिया के टॉक शो नो फ़िल्टर नेहा को शूट किया, जिसमें उन्होंने ने स्वीकार किया कि मेरे बच्चें न्यासा और युग मेरी फिल्में पसंद नही करते है और न ही मेरी फिल्में देखते हैं। उनके अनुसार में अपनी फिल्मों में बहुत रोना धोना करती हैं। उनके अनुसार मुझें गोलमाल जैसी फिल्में करनी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!