टीवी सितारें सुमित व्यास और एकता कौल परिणय सूत्र में बंधे!
सुमित व्यास, एकता कौल की शादी |
हाल ही में, टीवी सितारें सुमित व्यास और एकता कौल कश्मीर में एक परंपरागत शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे! शादी के दौरान उनके खास दोस्त और माँ बाप उपस्थित रहे| दोनों की मेहंदी, संगीत आदि की शुरुआत १३ सितम्बर २०१८ से हो गई थी| सुमीत व्यास हाल ही में फिल्म वीरे दी वेडिंग में दिखे थे| एकता कौल अंतिम बार मेरे अँगने में शो में दिखी थी|
हमें इनकी शादी के कुछ खूबसूरत फोटोज प्राप्त हुए हैं| आप उनका आनंद लीजिए और अपने विचार रखिए|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें