जितेन्द्र कुमार ने आयुष्मान खुराना के संग फिल्म में चुम्बन दृश्य का खुलासा किया!

इस समय आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार अभिनीत फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान लड़को के बीच चुम्बन दृश्य को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म गोन केस से श्वेता त्रिपाठी के संग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जितेन्द्र कुमार फिल्म में आयुष्मान के संग चुम्बन दृश्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह केवल आयुष्मान जी की वजह से ही संभव हो पाया। वैसे मै बहुत रिजर्व टाइप का हूं। आयुष्मान ने मुझे कंफर्ट महसूस करवाया। उनके साथ काम करना आसान हैं। वह बहुत ही दोस्ताना प्रवृत्ति के है। फिल्म में दोनों को होमोसेक्सुअल बताया गया हैं। फिल्म २१ फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।