दीपिका पादुकोण की वर्तमान में फिल्मों से दूरी की वजह बीमारी या शादी?

बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुछ समय से नई फिल्मों को हाँ नही कह रही हैं। इसके पीछे कई कयास लगाये जा रहे हैं। कोई कहता कि उनकी पीठ में चोट के चलते डॉक्टर की सलाह पर ठीक होने तक फिल्में नही करना चाहती है, वही दूसरी ओर खबरों की माने तो उनकी नवंबर में शादी के होने के चलते, वह फिल्मों से दूर हैं।

खबरों की माने तो यह सब अफवाहें है। जबकि, दीपिका पादुकोण किसी पुरुष के बराबर स्त्री के दमदार रोल वाली फ़िल्म स्क्रिप्ट में इंतज़ार में हैं। वह पदमावत फ़िल्म के जैसे प्रेरणादायक रोल केके इंतज़ार में है। उनकी बैक की चोट धीरे धीरे ठीक हो रही है और कैरियर के इस मोड़ पर वह शादी नही करना चाहती हैं। दूसरी ओर वह पुरुष कलाकार के बराबर मेहनताना की आशा रखती है। इस सब कारणों के चलते दीपिका पादुकोण जल्दबाज़ी में नही है और अच्छी स्क्रिप्ट के इंतज़ार में हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!