प्रभु देवा करेंगें गालिपता 2!

साउथ स्टार प्रभु देवा अब योगराज भट्ट की गालिपता 2 में दिखेंगें। इस फ़िल्म में गणेश और दिगनाथ मुख्य भूमिका में दिखेंगें। पहले इसमें गालिपता के मुख्य किरदार शरण और ऋषि को फिर से लेने की बात चल रही थी। किन्तु ऐसा हुआ नही।

खबरों की माने तो प्रभु देवा इस फ़िल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू कर सकते है। अभी प्रभु देवा फ़िल्म दबंगग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले जीता!

शाहरुख खान ने डीजे गणेश को 'सबसे बेहतरीन दिवाली गिफ्ट' दिया!

डीजे गणेश: संगीत के पीछे का उस्ताद!